Fighter 2024 Behind The Scene: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म Fighter को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई है. फिल्म में Deepika Padukon-Hrithik Roshan लीड रोल में है, तो वहीं अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन Rocky राकेश जय सिंह के रोल में नजर आए है. अनिल कपूर की फिटनेस और रोल को काफी पसंद किया जा रहा है. खुद अभिनेता Anil Kapoor ने FIGHTER से जुड़ा Behind The Scenes वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने साझा किया है कि ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह बनने के लिए उन्होंने क्या क्या चैलेंजे फेस किये.
यहां देखें- Unseen Video From The Sets of Fighter
फाइटर के अनसीन वीडियो में अनिल कपूर ने अपने किरदार रॉकी के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह यानि रॉकी बहुत ही सख्त कैप्टन हैं लेकिन अन्दर से वो बहुत ही नरम दिल और भावुक व्यक्ति भी है. वीडियो में दिखाया गया है कि जब एक्टर अनिल कपूर एंट्री करते हैं तो उनका स्वागत रॉकी-रॉकी पुकार कर किया जाता है. ये वीडियो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.
67 साल के अनिल कपूर ऐसे बने 45 साल के कैप्टन Rockey
Anil Kapoor Fitness- अपने इस रोल के लिए अनिल कपूर ने जी तोड़ मेहनत भी की है. फिल्म में उनका किरदार कैप्टन रॉकी एक 45 साल का शख्स है, जो एकदम फिट और एनर्जेटिक नजर आता हैं. इस रोल के लिए उन्होंने घंटो जिम में पसीना बहाया ताकि वो अपनी उम्र से 20 साल छोटे नजर आए. फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सामने आई चुनौती के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ असली चुनौती ये थी कि मैं एक कमांडिंग ऑफिसर और फाइटर पायलट की भूमिका निभा रहा हूं, इसलिए मुझे फिट दिखना था और उस उम्र का भी दिखना था. जो एक बड़ा चैलेंज था.
Director Siddharth Anand ने की तारीफ
फिल्म Fighter के डायरेक्टर सिदार्थ आनंद भी अनिल कपूर के साथ इस वीडियो में नजर आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि ‘Anil Kapoor एक न्यू कमर की तरह मेरे पास वापस आते थे और कहते थे,’क्या मैं इसके बजाय यह कह सकता हूं’. उन्होंने आगे कहा, ‘फाइटर अनिल सर के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये बस उनके जिन्दगी के हिस्से की तरह है. मैं लकी हूं कि फाइटर उनके बेहतरीन कामों में से एक होगी. रॉकी एक ऐसा किरदार माना जाता है जो 45 साल का है, और जब मैंने उन्हें बताया तो वो चक्कर में पड़ गये और उन्होंने खुद को बदल लिया’.
Release Date Of Fighter
फिल्म ‘फाइटर’ बीते गुरुवार यानि 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. धीमी शुरुआत के बाद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी लेकिन अब फिल्म थोड़ी मंदी पड़ती दिख रही है. हलांकि फिल्म अभी भी कमाई कर रही है.
Fighter Budget and Collection:
करीब 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म Fighter WORLDWIDE 225 करोड़ के करीब पहुंच गई है, 25 जनवरी गुरूवार को फिल्म ने 24.60 करोड़ की कमाई की, शुक्रवार 41.20 करोड़, शनिवार 27.60 करोड़ वहीं रविवार तक 30.20 करोड़ के साथ फिल्म ने कुल करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं इस हफ्ते के दो दिन सोमवार और मंगलवार की फिल्म की रफ्तार थोड़ी मंदी नजर आ रही है. मंगलवार को फिल्म सिर्फ 7.75 करोड़ ही कमा सकी.
Film Fighter Collection | Date | Collection |
---|---|---|
Fighter Day 1 Collection | 25 जनवरी | 24.60 करोड़ |
Fighter Day 2 Collection | 26 जनवरी | 41.20 करोड़ |
Fighter Day 3 Collection | 27 जनवरी | 27.60 करोड़ |
Fighter Day 4 Collection | 28 जनवरी | 30.20 करोड़ |
Fighter Day 5 Collection | 29 जनवरी | 8 करोड़ |
Fighter Day 6 Collection | 30 जनवरी | 7.75 करोड़ |
ये भी पढ़ें- Maharani Season 3 Release Date: अनपढ़ रानी भारती ने जेल से किया 12वीं पास, जानिए कब रिलीज हो रहा है महारानी सीजन 3
ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan Fighter: खाड़ी देशों में बैन हो गई रितिक-दीपिका की फिल्म फाइटर, जानिए क्यों