Jharkhand Floor Test: झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का आज बहुमत परीक्षण है. पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने टूट से बचाने के लिए अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था. विश्वास मत परीक्षण से पहले सभी विधायक रविवार शाम को वापस आ गये.
झामुमो का दावा है कि फ्लोर टेस्ट केवल औपचारिकता है, उनके पास 47 विधायकों का समर्थन है. भाजपा ने दावा किया है कि अपने विधायकों को छिपाने के लिए हैदराबाद भेजना सरकार को खतरे में बताता है.
पढ़िए झारखंड घटनाक्रम के अब तक के अपडेट
-
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और तमाम उठापठक के बीच चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. विधानसभा में भाजपा नीत राजग के 29 विधायक हैं, जिनमें भाजपा के 26 और आजसू के तीन विधायक शामिल हैं.
-
हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. उनके करीबी सहयोगी चंपई सोरेन 43 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए राज्यपाल के पास गए थे. हालांकि, कुछ विधायकों ने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए लेकिन वे अभी भी गठबंधन के साथ हैं.
-
खबरों के मुताबिक, चंपई सोरेन का समर्थन नहीं करने वाले झामुमो के कुछ विधायक फ्लोर टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. हालांकि इससे सरकार पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं दिखती.
-
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को जेल से बाहर आएंगे ताकि फ्लोर टेस्ट के दौरान मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें.
-
रांची पहुंचने पर, झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन विधायकों ने विश्वास मत जीतने के लिए विश्वास मत का भरोसा जताते हुए दावा किया कि उनके पास 48 से 50 विधायकों का समर्थन है. झामुमो सांसद मिथिलेश ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा के कुछ विधायक भी राज्य में महागठबंधन के समर्थन में हैं.
-
झामुमो के एक विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने हैदराबाद के एक भव्य रिसॉर्ट में विधायकों को ले जाने के कदम की आलोचना की थी. हालांकि, झामुमो नेतृत्व ने कहा है कि हेम्ब्रम गठबंधन सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें- Tech layoffs 2024: IT सेक्टर में तबाही, जनवरी में 30 हजार से ज्यादा की छंटनी, इस कंपनी ने सभी कर्मचारियों को निकाला
ये भी पढ़ें- ISI के लिए जासूसी कर रहा था भारतीय दूतावास का कर्मचारी, UP ATS ने पकड़ा