क्या होती है Smile Designing Surgery, जिसकी वजह से हैदराबाद में दूल्हे की गई जान, कीमत सुन उड़ जायेंगे होश

Share Post

Smile Designing Surgery: हैदराबाद से एक ऐसी ख़बर सामने आई है जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं. शादी से पहले हर  दूल्हा-दूल्हन की चाहत होती है कि उनकी शादी के दिन उनका लुक सबसे बेस्ट दिखे. इसके लिए महंगे पैकेज और ट्रीटमेंट भी लिये जाते हैं. लेकिन ये ट्रीटमेंट खतरनाक और जानलेवा भी हो सकते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है हैदराबाद से

हैदराबाद में एक व्यक्ति की डेंटल क्लीनिक में ‘स्माइल डिजाइनिंग’ सर्जरी (Smile Designing Surgery) के बाद मौत हो गई. उनके परिवार ने एनेस्थीसिया के ओवरडोज का आरोप लगाया और क्लीनिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

एक हफ्ते पहले हुई थी सगाई

जानकारी के मुताबिक 28 साल के लक्ष्मी नारायण की एक हफ़्ते पहले सगाई हुई थी और शादी अगले महीने तय हुई थी. 6 फरवरी को लक्ष्मी नारायण हैदराबाद एक डेंटल क्लीनिक गए. नारायण के पिता ने आरोप लगाया है कि जिस क्लीनिक में ये ट्रीटमेंट किया जा रहा था उन्होंने लक्ष्मी नारायण को एनेस्थीसिया का ओवरडोज़ दिया, जिस वजह से उनकी मौत हो गई.

पीड़ित के परिवार के मुताबिक “लक्ष्मी नारायण ने उन्हें सर्जरी के बारे में नहीं बताया था. बीच सर्जरी में उनके बेहोश होने पर क्लीनिक से फ़ोन किया गया और वहां आने को कहा गया.

‘’हम क्लीनिक गए और अपने बेटे को वहां से पास के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेरे बेटे को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी. उसकी मौत के लिए डॉक्टर ज़िम्मेदार हैं.”

इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं क्लीनिक के ख़िलाफ़ IPC की धारा 304-A (लापरवाही से मौत) का केस दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच किये जाने की बात कह रही है.

What Is Smile Designing Surgery स्माइल डिज़ाइनिंग सर्जरी क्या है?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये एक डेंटल प्रोसीज़र Dental Procedure है. इसमें नेचुरल स्माइल को और खूबसूरत बनाने के लिए ट्रीटमेंट किया जाता है. इसमें दांतों की सफ़ाई भी की जाती है.

Smile Designing Surgery Cost

स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी एक तरह का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है, इंटरनेट पर मौजूद नतीजों की मानें तो इस ट्रीटमेंट को कराने में करीब 50 हजार रुपये से 70 हजार रुपये तक का खर्चा आता है, हालांकि कई वेबसाइट्स ये दावा करती हैं कि ये कॉस्ट व्यक्ति विशेष पर निर्भर करती है कि उसके दांतों में कितना ट्रीटमेंट जरूरी है. वहीं कुछ क्लीनिक्स 65 हजार रुपये तक के खर्चे का भी दावा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Jhalak Dikhhla Jaa 11: ये हैं झलक दिखला जा के टॉप 6 फाइनलिस्ट, विनर को मिलेगा इतना इनाम

 

Leave a Comment