Suhani Bhatnagar : आमिर खान की फिल्म दंगल में जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का शनिवार को 19 साल की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री को पैर में फ्रैक्चर हुआ था और वो उसके लिए दवा ले रही थीं. हालांकि उन दवाओं ने उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला जिसके कारण उनके शरीर में पानी जमा होने लगा. सुहानी लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज करा रही थी.
Suhani Bhatnagar died at 19
फिल्म “दंगल” में बबीता का रोल प्ले करनेके बाद , सुहानी ने अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया. दंगल की शूटिंग के समय वो 8 साल की थीं. फिल्सुम दंगल साल 2016 में रिलीज हुई थी. जानकारी के मुताबिक सुहानी फरीदाबाद के सेक्टर 17 में रहती थीं, उनका अंतिम संस्कार सेक्टर 1 के अजरौंदा श्मशान में किया जाएगा. हालांकि सुहानी के परिवार ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है.
Suhani Bhatnagar Instagram Post
सुहानी इंस्टाग्राम पर सेल्फ-पोर्ट्रेट अपलोड करती थीं. हालांकि, उनकी सबसे हालिया पोस्ट नवंबर 2021 में की गई थी. उन्होंने अपनी सबसे हालिया पोस्ट में तस्वीरों को कैप्शन दिया, “नवंबर??”
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी भटनागर के निधन पर शोक जताया. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उन्होंने एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा था,
“हमारी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है. उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं 🙏🏽 इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, दंगल सुहानी के बिना अधूरा होता. सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी ❤️ तुम्हें शांति मिले 🙏🏽।“
Suhani Bhatnagar Movies
‘दंगल’ के प्रमोशनल टूर के दौरान सुहानी अक्सर आमिर खान और टीम के बाकी सदस्यों की तस्वीरें साझा करती थीं. फिल्म दंगल साल 2016 में आई थी. फिल्म को डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर बनी बायोपिक है. फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभाई, जो अपनी बेटियों बबीता कुमारी और गीता फोगाट को महिला पहलवान बनाते हैं. ज़ायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने छोटी फोगाट बहनों की भूमिका निभाई, जबकि फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने सीनियर गीता-बबीता की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा सुहानी भटनागर Balley Troupe नाम की फिल्म में भी नजर आई थी.
Suhani Bhatnagar age in 2023
जानकारी के मुताबिक सुहानी भटनागर का जन्म 4 जून 2004 को दिल्ली में हुआ था, पैर में फ्रेक्चर होने के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया. काफी समय से वो दवाइयां भी खा रहीं थी. सुहानी 19 साल की थीं और दंगल मूवी के बाद उन्होंने पढ़ाई पर फोकस करने के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था. सुहानी के इस तरह चले जाने से हर कोई सदमे में है. सुहानी के फैन्स इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत देने के लिए दुआएं कर रहे हैं. लोग अलग-अलग अंदाज में सुहानी को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख याद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आदित्य नारायण ने जिस फैन का फोन फेंका…वो बोला मैं बताता हूं सच क्या है