ये हैं महारानी सीरीज के 12 प्रमुख किरदार. उनके असली नाम ज्यादातर लोग नहीं जानते
सीरीज के सबसे प्रमुख किरदार भीमा भारती का असली नाम सोहम शाह है. वो राजस्थान के रहने वाले हैं.
महारानी सीरीज में दूसरा बड़ा रोल नवीन कुमार का है. नवीन कुमार का असली नाम अमित सियाल है.
महारानी में सेकंड लीड रोल में नजर आ रही कीर्ति सिंह का असली नाम अनुजा साठे है. वो मराठी एक्ट्रेस हैं. कीर्ति पूना में पैदा हुई हैं.
रानी भारती की मुख्य सचिव कावेरी का असली नाम कनी कुसरुति है. वो केरला की रहने वाली हैं. कनी कई मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
महारानी के महामहिम को कौन भूल सकता है. राज्यपाल का रोल अतुल तिवारी ने किया है.
मिर्जापुर के जेपी यादव महारानी में भीमा भारती के सचिव मिश्रा जी बने हैं. उनका असली नाम प्रमोद पाठक है.
महारानी के काला नाग गौरी शंकर मिश्रा का असली नाम विनीत कुमार है. पटना के रहने वाले विनीत तेलगू फिल्मों में भी काम कर रहे हैं.
सीरीज में डीजीपी सिद्धांत गौतम बने कन्नन अरुणाचलम तमिल ऐक्टर हैं. वो मद्रास कैफे फिल्म में भी दिखे थे.
वित्त सचिव परवेज आलम का असली नाम इनामुल हक है. वो यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं. परवेज जॉली LLB-2 में भी थे.
कॉमरेड शंकर महतो का रोल हरीश खन्ना ने किया है. हरीश राजस्थान के कोटा में पैदा हुए हैं.
वीर सेना के सिपाही कुंवर सिंह का असली नाम सुशील पांडे है. वो बिहार के रहने वाले हैं.
ये हैं महारानी की रानी भारती यानि हुमा कुरैशी. इन्हें आप सब जानते हैं.
वेबसाइट पर जाएं