Maharani Season 3 Release Date: अनपढ़ रानी भारती ने जेल से किया 12वीं पास, जानिए कब रिलीज हो रहा है महारानी सीजन 3

Share Post

Maharani Season 3 Release Date:

ओटीटी की महारानी वापस आ गई है. चौथी फेल रानी भारती इस बार 12वीं पास होकर आई है. जी हां. सही समझा आपने. सुपरहिट वेब सीरीज महारानी- 3 (Maharani Season 3 Release Date) जल्द आने वाली है. महारानी 3 का ट्रेलर (Maharani Season 3 Trailer) रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में रानी भारती हथकड़ी में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में जेल के अंदर की तस्वीर दिखाई गई है.

जेल में रानी भारती के दुश्मन नंबर एक और मौजूदा मुख्यमंत्री नवीन कुमार नजर आ रहे हैं. नवीन कुमार को मिठाई खाने के लिए दी जाती है. लेकिन जैसी ही उन्हें पता चलता है कि ये मिठाई रानी भारती के 12वीं पास होने की खुशी में है, तो वो खाने से इनकार कर देते हैं और चले जाते हैं.

Maharani Season 3 Trailer:

महारानी 3 (Maharani Season 3) के टीजर में रानी भारती कहती हैं कि ‘हम चौथी फेल थे तो आप सब की नाक में दम कर दिए, ग्रेजुएट हो जाएंगे तो का होगा आप सबका. टीजर में लिखा है परीक्षा की तैयारी है जारी. फिर आ रही है महारानी. दरअसल महारानी सीरीज में हुमा कुरैशी रानी भारती के रूप में एक स्कूल ड्रॉपआउट घरेलू महिला का किरदार निभाती हैं. उनके पति भीमा भारती बिहार के मुख्यमंत्री रहते हैं लेकिन उन्हें जब जेल भेज दिया जाता है तो रानी भारती मुख्यमंत्री बन जाती हैं.

Maharani Season 3 Release Date:

महारानी सीरीज सोनी लिव पर रिलीज की गई है. अभी तक महारानी सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं. तीसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. महारानी सीजन 3 का ट्रेलर जारी करके सोनी ने कहा है कि जल्द ही ये सीजन आने वाला है. हालांकि अभी महारानी सीजन 3 के रिलीज की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. महारानी सीजन 3 का ट्रेलर बेहद आकर्षक है. सीरीज की प्रमुख किरदार रानी भारती इसमें हथकड़ी में नजर आ रही हैं.

Maharani Series Cast Name:

Character NameReal Name
Rani BhartiHuma Qureshi
Bhima BhartiSohum Shah
Navin KumarAmit Sial
KaveriKani Kusruti
Shilpa AgrwalAnushka Kaushik
Kirti SinghAnuja Sathe
Satendrya Nath MishraPramod Pathak
Shankar Mahto- Harish Khanna
Atul TiwariGovernor
Kunwar SinghShushil Pandey
Parvez AlamInamulhaq
Martin EkkaDibyendu Bhattacharya
Kannan ArunachalamDGP Sidhant Gautam
Gauri Shankar MishraVineet Kumar

Maharani Season 2 Episode:

महारानी सीजन 2 में 10 एपिसोड हैं. सीजन 2 में रानी भारती की उनके पति भीमा भारती के साथ जंग छिड़ी रहती है. रानी भारती अपने पति को ही जेल भेज देती हैं. लेकिन आखिर में भीमा भारती की हत्या हो जाती है. अपने पति की हत्या के जुर्म में रानी भारती को मुख्यमंत्री नवीन कुमार गिरफ्तार करके जेल भेज देते हैं. लेकिन अचानक पता चलता है कि भीमा भारती की हत्या नवीन कुमार ने मुख्यमंत्री बनने के लिए खुद कराई है. सीजन 3 में, रानी भारती अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वापस आ गई है और अब बीए की तैयारी कर रही हैं.

महारानी का निर्देशन सौरभ भावे ने किया है. सीरीज को सुभाष कपूर ने बनाया है. सुभाष कपूर ने नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह के साथ मिलकर इस शो को लिखा है. महारानी के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं. दूसरे सीजन के खत्म होने तक सस्पेंस और बढ़ता जाता है. सीजन 2 में भीमा भारती की हत्या के बाद जब रानी भारती जेल जली जाती हैं तो हर कोई जानना चाहता है कि अब आगे क्या होगा. महारानी सीजन 3 का दर्शन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

क्या महारानी सीरीज रियल स्टोरी पर है? Is Maharani Based on Real Story:

महारानी सीरीज में हुमा कुरैशी ने बिहार के मुख्यमंत्री भीमा भारती की पत्नी रानी भारती का किरदार निभाया है. रानी भारती का किरदार राबड़ी देवी से प्रेरित बताया जाता है. हालांकि महारानी सीरीज के निर्माता और निर्देशक ने दावा किया है कि सीरीज के सभी पात्र और कहानी काल्पनिक है. महारानी सीरीज में दिखाई गई बिहार की कहानी काफी हद तक सत्य घटनाओं से जुड़ी हुई लगती है. महारानी  सीरीज में बिहार में 90 के दशक की राजनीति दर्शाई गई है.

पति के जेल जाने के बाद रानी भारती घर का चूल्हा चौका छोड़कर एक दिन अचानक प्रदेश की मुख्यमंत्री बन जाती हैं. ठीक ऐसे ही जब चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव जेल जाते हैं तो उनकी पत्नी राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बन जाती हैं. सीरीज में पशुपालन घोटाले को प्रमुखता से दिखाया गया है.

महारानी की शूटिंग कहां हुई है? Where Was Maharani Shot:

महारानी शो की शूटिंग जम्मू कश्मीर विधान सभा परिसर में की गई है. महारानी सीरीज में विधानसभा की जो सीन दिखाई गई है वो जम्मू कश्मीर विधानसभा की है. विधानसभा परिसर के अलावा जम्मू के सरकारी गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज में भी इसकी शूटिंग हुई है. जब महारानी सरीज की शूटिंग हो रही थी तो जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसका विरोध किया था.

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा था कि ‘लोकतंत्र की जननी’ का असली चेहरा, जहां कभी सभी दलों, धर्मों, पृष्ठभूमि और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों के लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि बहुत महत्व के मामलों पर कानून बनाते थे, अब अभिनेता और एक्स्ट्रा कलाकार इसे टीवी नाटकों के लिए एक सेट के रूप में उपयोग करते हैं. कितनी शर्म की बात है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा द्वारा संचालित सरकार ने लोकतंत्र के प्रतीक को इस खेदजनक स्थिति में बदल दिया है, जहां वे कभी बैठते थे और शासन करते थे.

ये भी पढे़ं- Hrithik Roshan Fighter: खाड़ी देशों में बैन हो गई रितिक-दीपिका की फिल्म फाइटर, जानिए क्यों

Leave a Comment