Redmi A3 Price:
मोबाइल कंपनी शाओमी ने बजट रेंज का एक ऐसा फोन मार्केट में उतारा है. जिसका नाम हर किसी की जुबां पर है. वैलेंटाइन्स डे पर Xiaomi ने REDMI A3 फोन को लॉन्च किया है. कम कीमत में दमदार स्पेक्स और फीचर्स वाला ये फोन 5g है और इसमें बैटरी भी काफी दमदार दी गई है चलिए पढ़ते हैं स्पेक्स के बारे में.
Redmi A3 5g फोन:
अगर आपको तलाश है एक अच्छे बजट फोन की जिसमें अच्छी स्टोरोज हो और बैटरी बैकअप भी काफी बेहतर मिले तो Redmi A3 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये 5g सपोर्ट पर चलने वाला स्मार्टफोन है. इसके अलावा अगर बजट थोड़ा टाइट है और आपको अपने घर के किसी सदस्य के लिए स्मार्टफोन लेना है तो वो Redmi A 3 के बारे में विचार किया जा सकता है.
Redmi A3 features:
Redmi A3 फोन का सबसे ज्यादा खास है डिसप्ले. कंपनी ने 6.7-inch का LCD डिस्प्ले दिया है, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट वाले सपोर्ट से ही रन करता है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है. इस फोन में बैक साइड में लैदर फिनिश कवर देखने को मिलता है और यह Android 14 पर चलता है.
Redmi A3 camera and storage:
Redmi A3 फोन 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसमें 8 MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है., जिसमें एक AI लेंस होने की बात सामने आई है. जबकि सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. ये फोन उन लोगों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है जिन्हें हर जगह चार्जिंग के लिए पावर बैंक साथ लेकर जाना पड़ता है. Redmi A3 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. तीन कलर में इस फोन को लॉन्च किया गाय है. Olive Green(ऑलिव ग्रीन), Lake Blue(लेक ब्लू) और Midnight Black(मिडनाइट ब्लैक).
Redmi A3 Price
ई कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन की शुरूआती कीमत 6999 है, लेकिन तीन वेरियंट में फोन की कीमत अलग अलग रखी गई है.
- 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको देने होंगे 7,299 रुपये
- 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये रखी गई है,
- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है.
- Redmi A3 Sale (23 फरवरी से सेल शुरू)
14 फरवरी को Redmi A3 लॉन्च किया गया है. हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना होगा. 23 फरवरी से फोन की ऑफिशियली सेल ऑपन हो जायोगी. इस फोन को Flipkart, Amazon और mi.com से खरीदा जा सकता है. इस पर 300 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, जिसके बाद हैंडसेट की कीमत घटकर 6,999 रुपये हो जाती है.
ये भी पढ़ें- मोबाइल का महाबली है ये Made in India फोन, कम दाम में दमदार फीचर