Aditya Narayan’s Row: सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ जिसमें वो छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान अपने एक फैन का मोबाइल फोन फेंकते हुए कैमरे में कैद हो गए. वीडियो वायरल हुआ जमकर बवाल हुआ. अब इस पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया है जिस छात्र के साथ ये पूरी घटना हुई उसने एक इंटरव्यू में अपनी आप-बीती सुनाई है. उस छात्र ने आदित्य नारायण और इवेंट मैनेजर के तमाम आरोपों को गलत बताया है.
कौन है वो छात्र जिसका मोबाइल सिंगर आदित्य ने फेंका (who is lovekesh chandravanshi)
ज़ूम को दिये अपने इंटरव्यू में स्टूडेंट ने बताया कि उसका नाम लवकेश चंद्रवंशी है वो रूंगटा कॉलेज में BSC थर्ड ईयर का छात्र है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘जो कुछ भी हुआ वो अचानक से हुआ. उन्होंने कहा, “कॉन्सर्ट चल रहा था और मैं मंच के सामने खड़ा था. आदित्य सर परफॉर्म कर रहे थे और वो सभी के फोन भी ले रहे थे और उनके लिए सेल्फी भी ले रहे थे. मैं मंच के ठीक पास था इसलिए मैंने भी अपना फोन उन्हें दे दिया, सेल्फी के लिए लेकिन
उन्होंने मेरे हाथ पर अपने माइक से मारा और फिर बिना किसी वजह से मेरा फोन फेंक दिया. वह सबके साथ सेल्फी ले रहे थे इसलिए मैंने सोचा कि वो मेरे साथ भी सेल्फी लेंगे इसलिए मैंने अपना फोन दे दिया.
छात्र ने ये भी कहा कि सिंगर ने जो उनके साथ किया वो सही नहीं था. हम सब उनके फैन्स हैं हम उन्हें पसंद करते हैं इसलिए उनके कॉन्सर्ट में गए यहां सिंगर्स की कमी नहीं है.
इवेंट मैनेजर के आरोपों को बताया गलत
छात्र लवकेश ने इवेंट मैनेजर के दावों की भी आलोचना की और कहा ‘कि उन्होंने कभी भी सिंगर को नहीं छुआ ना ही उन्हें मारा और कोई इसे वीडियो में भी देख सकता है. लोग बहुत सी बातें कह रहे हैं लेकिन ये सच है. छात्र ने ये भी कि किसी ने भी सिंगर आदित्य को नहीं मारा. कई लोग सेल्फी के लिए अपना फोन दे रहे थे, मेरा फोन फोन फेंकने के बाद भी सिंगर ने कई लोगों को सेल्फी दी. मैं जानता हूं कि उनका मूड कैसा था’. लवकेश ने ये भी कहा कि इस पूरे घटनाक्रम पर जो भी आरोप उस पर लगे हैं वो सच नहीं है.
‘ऐसी हरकतें करोगे तो कौन पसंद करेगा’
लवकेश ने फैसला किया है कि वो अब कभी भी आदित्य के कॉन्सर्ट में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा, ”मैं पहले उसे पसंद करता था लेकिन अब ऐसी हरकतें करेगा तो उसे कौन पसंद करेगा.” उन्होंने आगे कहा कि वो शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते क्योंकि वो ऐसा करने में सहज नहीं हैं और वो शिकायत दर्ज करने से ‘डरते’ भी हैं.
आदित्य नारायण की सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण के इस गुस्से पर काफी लोगों ने अपना रिएक्शन दिया था. सिंगर आदित्य नारायण और इवेंट मैनेंजर ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा था कि वो कॉलेज का स्टूडेंट नहीं था वो कोई बाहरी आदमी था. जो बार-बार सिंगर के पैर को खींच कर उसे परेशान कर रहा था. लेकिन स्टूडेंट लवकेश ने सिंगर के बर्ताव पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें करने वाले कलाकारों के प्रोग्राम में अब वो कभी नहीं जायेंगे.
Aditya Narayan’s Bhilai Concert
हाल ही में सोशल मीडिया में सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था. ये वीडियो उनके भिलाई कॉन्सर्ट का था. वायरल वीडियो में आदित्य ने एक फैन के हाथ पर अपने माइक से मारा और फैन का मोबाइल फोन फेंक दिया. इस घटना की उनके प्रशंसकों ने कड़ी आलोचना की और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो पर नेटीजन तरह-तरह के कमेंट्स लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 में आइटम डांस करेगी बॉलीवुड की ये हसीना, मेकर्स ने कर दिया बड़ा खुलासा !