JEE Mains Exam 2024: पेपर-I के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Share Post

JEE Mains Exam 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जेईई मुख्या परीक्षा 2024 (JEE Mains Exam 2024) के पेपर-1  के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप (Advance City Intimation Slip) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार बीई/बी.टेक परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac के जरिए सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि पेपर-1 (बीई/बी.टेक.) के लिए 27,  29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा शहर के आवंटन की अग्रिम सूचना अब वेबसाइट पर दे दी गई है.

उम्मीदवार 17 जनवरी 2024 से एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ से जेईई (मुख्य) परीक्षा- 2024 सत्र 1 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप चेक या डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. एनटीए ने कहा है कि छात्र डाउनलोड करने से पहले उसमें दिए गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें.

How to Download Advance City Intimation Slip

अग्रिम शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

  1. NTA जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स परीक्षा 2024 एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
  3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
  4. सबमिट पर क्लिक करने के बाद अग्रिम शहर सूचना पर्ची प्रदर्शित होगी.
  5. पर्ची की जांच करें और पेज डाउनलोड कर लें.
  6. आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi Business: नये धंधे में कूदा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, खौफ में दुश्मन गैंग !

ये भी पढ़ें- Operation Cactus: इंडियन आर्मी के पराक्रम की कहानी है मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस, हर देशभक्त को जानना चाहिए.

Leave a Comment