बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन की 32 साल की उम्र में मौत, आखिरी बार इस फिल्म में आई थी नजर

Share Post

Poonam Pandey Death:

अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है. उनके मौत की खबर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है. इस पोस्ट में कहा गया है कि हम सबकी चहेती पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है. पूनम पांडे 32 साल की थीं.

इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया है कि ‘आज की सुबह हमारे लिए मुश्किल है। आपको यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर से खो दिया है. वो हमेशा सबसे प्रेम और सौहार्द से मिली थी. पूनम पांडे की मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है.

कौन थीं पूनम पांडे?

पूनम पांडे एक लोकप्रिय मॉडल थीं। पूनम पांडे उस समय ज्यादा चर्चा में आईं जब जब  उन्होंने 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एक वीडियो संदेश में वादा किया था कि अगर भारत फाइनल मैच जीता तो वह कपड़े उतार देंगी. अपने बोल्ड और साहसी अंदाज के लिए वो जानी जाती थीं. वो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती थीं.

पूनम को आखिरी बार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यक्रम लॉक अप के पहले सीजन में देखा गया था. हालांकि वह शो नहीं जीत पाईं, लेकिन उनको काफी पसंद गिया. कंगना रनौत के लॉक अप का पहला सीजन स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने जीता था.

पूनम पांडे के पति (Poonam Pandey Husband):

पूनम ने सैम बॉम्बे (Sam Bombay) से शादी की थी। अचानक शादी की खबर सबके लिए हैरान करने वाली थी. वे अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो और फोटो शेयर करते रहते थे. हालांकि, शादी ज्यादा नहीं चली। पूनम ने 2020 में अपनी शादी के तुरंत बाद उस पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया.

पूनम पांडे की फिल्में (Poonam Pandey Films):

पूनम पांडे ने कई फिल्मों में अभिनय किया था. 2013 में उनकी फिल्म Nasha आई थी. साथ ही एक शॉर्ट फिल्म The Uncanny भी उन्होंने की थी. इसके अलावा पूनम पांडे ने कन्नडा, तेलुगू और भोजपुरी में भी कई फिल्में की थीं. पूनम पांडे की आखिरी हिंदी फिल्म The Journey of Karma थी. पूनम कई टीवी सीरियल में भी नजर आई थी. जैसे- Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 4, Total Nadaniyaan और Pyaar Mohabbat शामिल है.

Leave a Comment