राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में इस वजह से शामिल नहीं हुई प्रियंका, क्या भाई-बहन में मतभेद?

Share Post

Priyanka Gandhi: बीजेपी को एक बार फिर कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर चुटकी लेने का मौका मिल गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में वो भाई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का हिस्सा नहीं बन पाई. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये दी. जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है.

Priyanka Gandhi ने सोशल मीडिया पर लिखा

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी ‘मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूंगी। तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगें. उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं’ प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया.

बीजेपी ने ली चुटकी

इस बीच,  बीजेपी ने प्रियंका गांधी के इस पोस्ट पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे गांधी भाई-बहनों के बीच मतभेद करार दिया। प्रियंका के पोस्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए, मालवीय ने कहा: “हर किसी को अपने स्वास्थ्य का खयाल रखना चाहिए। जब यात्रा 2.0 शुरू हुई, तो प्रियंका गांधी गायब थीं और आज जब राहुल की यात्रा यूपी पहुंची है, तो वह फिर वहां नहीं थीं। ये दोनों बहन भाई में पार्टी की कमान के लिए मतभेद है और ये बात अब सर्वविदित हैं.

प्रियंका की गैरमौजूदगी से निराश कार्यकर्ता

प्रियंका गांधी के न आने से कांग्रेसियों में निराशा छा गई है. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि प्रियंका अमेठी व रायबरेली में यात्रा में शामिल हो सकेंगी या नहीं. खबरें ये भी है कि राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को बड़ी संख्या में झंडे और बैनर लगवाने की जिम्मेदारी दी गई है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

यात्रा 16 फरवरी को वाराणसी से होते हुए यूपी में प्रवेश करेगी और फिर भदोही, प्रयागराज और प्रतापगढ़ होते हुए 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी. 19 फरवरी को राहुल गांधी अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यात्रा अगले दिन रायबरेली पहुंचेगी, जहां से यह लखनऊ के लिए आगे बढ़ेगी. जहां राहुल गांधी और अन्य प्रतिभागियों के रात्रि विश्राम की संभावना है.

रायबरेली सीट

यूपी में रायबरेली एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर कांग्रेस का कब्जा है. वर्तमान में, सोनिया गांधी इस निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अमेठी सीट हार गए थे. अमेठी नेहरू गांधी परिवार की पुरानी सीट रही है.  भारत जोड़ो यात्रा 21 फरवरी को लखनऊ से उन्नाव पहुंचेगी. ये यात्रा उन्नाव शहर और शुक्लागंज होते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी. इसके बाद यह कानपुर और हमीरपुर होते हुए झांसी पहुंचेगी, जिसके बाद उसी दिन मध्य प्रदेश में यात्रा की एंट्री होगी. पहले ये यात्रा 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में रहने वाली थी.

ये भी पढ़ें- Corporate Donations: 90 प्रतिशत कार्पोरेट चंदा केवल बीजेपी को, ये आंकड़े उड़ा देंगे होश

Leave a Comment