Railway Technician Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के हजारों पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है. रेलवे की ओर से कुल 9000 पदों पर भर्ती की जाएगी. अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. कितनी सैलरी है, लास्ट डे क्या है और कौन से उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, इन तमाम सवालों के जवाब यहां आपको मिलेंगे.
जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और तकनीशियन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. शेड्यूल के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन विंडो 9 मार्च को खुलेगी और 4 अप्रैल, 2024 को बंद होगी.
Railway Technician Recruitment 2024: किन पदों पर भर्ती ?
आरआरबी तकनीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 2 दोनों पदों के लिए कुल 9000 पदों को भरने के लिए भर्ती कर रहा है. टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1100 पदों और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 7900 खाली पड़े पदों पर भर्तियां की जा रही है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या आईटीआई पास होना जरूरी है.
RRB Technician Recruitment 2024: क्या है एज लिमिट?
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है. टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 36 साल और टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 33 साल रखी गई है. उम्मीदवारों को रेलवे द्वारा निर्धारित शारीरिक फिटनेस मानकों को भी पूरा करना होगा.
RRB Technician Recruitment 2024- सैलरी
रीक्रूटमेंट नोटिस के मुताबिक नियुक्ति के बाद चुने गए टेक्नीशियनों को इतनी सैलरी दी जाएगी.
तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल – 29,200 रुपये वेतन दिया जायेगा
तकनीशियन ग्रेड 3 – 19,900 रुपये वेतन दिया जायेगा
RRB Technician Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के चार चरणों से गुजरना होगा जिसमें सीबीटी-स्टेज I, सीबीटी-स्टेज II, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा है उसके बाद ही चुने हुए कैंडिडेट्स को नियुक्ति दी जायेगी. इस भर्ती के लिए परीक्षा अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 के बीच होने की संभावनाएं जताई जा रही है. जबकि अगले साल 2025 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सिलेक्टिड कैंडिडेट्स को बुलाया जायेगा.
RRB Technician Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले RRBs Website आधिकारिक साइट पर जाना होगा. यहां आपको अलग-अलग शहरों की सूची नजर आएगी. अब यहां आपको अपना शहर सिलेक्ट करना है और उस पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपको 02/2024 नंबर के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है यहां आपको वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी. चूंकि अभी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉर्म नहीं खुला है तो आपको 9 मार्च 2024 का इंतजार करना है.
उम्मीदवारों को कितनी फीस देनी होगी ?
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC, ST, EX SERVICE MAN, PWD, ट्रांसजेंडर, EWS व महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर समय समय पर डिटेल्स चेक करते रहे. 9 मार्च को ऑनलाइन फॉर्म खोले जायेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2024 है.
ये भी पढ़ें- Corporate Donations: 90 प्रतिशत कार्पोरेट चंदा केवल बीजेपी को, ये आंकड़े उड़ा देंगे होश