Sita Akbar Lion: ‘सीता’ बनेगी ‘अकबर’ के बच्चे की मां, सोशल मीडिया पर ये क्या ट्रेंड हो रहा?

Share Post

सीता-अकबर शेर (Sita Akbar Lion):

सोशल मीडिया पर चर्चा में है सीता और अकबर का इश्क. खबरें हैं कि इनका इश्क लव जिहाद का शिकार हो रहा है, दुनिया वाले इनके प्यार के खिलाफ हो गए हैं. सीता-अकबर के बच्चे की मां बनने वाली है. ये खबर सुनकर आप भी हैरान होंगे. हर तरफ ये खबर ट्रेंड कर रही है. आइये जानते हैं मामले की सच्चाई क्या है.

पश्चिम बंगाल में इस वक्त शेर-शेरनी का जोड़ा चर्चा में है और विवादों में हैं इनके नाम सीता और अकबर. सीता नाम की शेरनी और अकबर का नाम का शेर एक ही साथ बाड़े में रह हैं. जिस पर विश्व हिन्दू परिषद (Sita Akbar Vhp) ने आपत्ति जताई और इन नामों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया दिया.

सीता अकबर विवाद (Sita Akbar Controversy)- पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के सफारी पार्क में अकबर नाम के शेर को सीता नाम की शेरनी के साथ रखने पर विवाद हो गया. जैसे ही विश्व हिन्दू परिषद को इसी ख़बर लगी और उन्होंने शेर-शेरनी के इस तरह के नाम रखने पर हिंदू धर्म का अपमान बताया और इसके खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई.

  • 16 फरवरी को अदालत में याचिका लगाई गई थी, जिस पर 20 फरवरी को सुनवाई की तारीख रखी गई है. विश्व हिन्दू परिषद की मांग है कि शेरों के जोड़े का नाम बदल दिया जाये.

  • विहिप का कहना है कि शेरों का नाम वन विभाग ने ही रखा है और अकबरके साथ सीता को रखना हिंदू धर्म का अपमान है. हम इनका नाम बदलने की मांग करते हैं.

  • विहिप के अनुसार, कई बार वन अधिकारियों से मुलाकात की गई और शेरों के नामों का विरोध भी जताया गया.

  • उन्होंने शेरनी का नाम सीता और शेर का नाम अकबर रखा है. ये कैसे हो सकता है. क्या इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होतीं.

 

सौजन्य: सोशल मीडिया

शेर-शेरनी के नामों पर वन विभाग की सफाई

वन विभाग का कहना है कि शेर-शेरनी का ये जोड़ा जिस वक्त त्रिपुरा के सेपाहिजला जूलॉजिकल पार्क से बंगाल लाया गया उस वक्त इनके नाम यहां आने से पहले रखे जा चुके थे. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने शेरों का नाम नहीं बदला है। 13 फरवरी को यहां आने से पहले ही उनका नाम रखा जा चुका था.

सौजन्य: सोशल मीडिया

 

अलग हुए सीता-अकबर’ 

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अकबर 7  साल और आठ महीने का है, जबकि सीता पांच साल और छह महीने की है,  दोनों जानवरों को फिलहाल अलग-अलग बाड़ों में रखा गया है.

 

सोशल मीडिया पर छाईं अकबर-सीता की Ai तस्वीरें (Sita Akbar memes)

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस ख़बर का जमकर मज़ाक बना रहे हैं. कई मीम्स की बरसात है तो कहीं लोग इसे लव जेहाद का मामला बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने शेर-शेरनी के जोड़े ‘सीता-अकबर’ की Ai तस्वीरें भी साझा की है.

ये भी पढ़ें

आमिर खान की ‘धाकड़’ बेटी की 19 साल की उम्र में मौत, हर कोई सदमे में

Leave a Comment