Tech layoffs 2024: IT सेक्टर में तबाही, जनवरी में 30 हजार से ज्यादा की छंटनी, इस कंपनी ने सभी कर्मचारियों को निकाला

Share Post

Tech layoffs 2024: साल 2023 आईटी सेक्टर के कर्मचारियों के लिए तबाही लेकर आया. ये हालात 2024 में भी नहीं सुधरे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 2023 में आईटी कंपनियों से करीब 2 लाख 40 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की गई. छंटनी करने वाली कंपनियों में Google, Amazon, Microsoft, Meta, Nokia जैसी दिग्गज शामिल हैं. वहीं पेटीएम, शेयरचैट, डंजो और बायजू जैसी टेक फर्मों ने बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती की है. जानकार इसे कोरोना महामारी के दौरान अतिरिक्त भर्की, उच्च मुद्रास्फीति और खराब डिमांड का नतीजा बता रहे हैं.

सबसे बड़ी बात ये है कि नये साल में भी ये हाल नहीं बदले हैं. 2023 से जारी नौकरियों में कटौती बढ़ती गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल जनवरी महीने में ही 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी ने निकाल दिया गया. टेक कंपनियां अब ग्रोथ के बजाय क्वालिटी पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

फ्रंटडेस्क ने पूरी कंपनी को निकाला (Frontdesk CEO fires all 200 Employees)

जनवरी 2024 में कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरियों में कटौती की गई. अमेरिका स्थित फ्रंटडेस्क के सीईओ जेसी डेपिंटो ने 2 मिनट की जूम मीटिंग में ही सभी 200 कर्मचारियों को निकाल दिया.

Google ने तकनीक, विज्ञापन समते कई विभागों में की कटौती (Layoffs Google)

अल्फाबेट की गूगल ने अपने डिजिटल सहायक, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग टीमों से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. गूगल ने अपनी विज्ञापन बिक्री टीम में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि “कुछ टीमें इस तरह के संगठनात्मक परिवर्तन कर रही हैं, जिसमें विश्व स्तर पर कुछ लोगों की छंटनी भी शामिल है. अल्फाबेट की एक्स लैब ने भी दर्जनों कर्मचारियों को निकाल दिया है और फंडिंग के लिए बाहरी निवेशकों की ओर रुख किया है.

Microsoft ने Activision Blizzard के अधिकांश कर्मचारियों को निकाला (Layoffs Microsoft)

Microsoft Activision Blizzard, Xbox और ZeniMax से 1900 नौकरियों की कटौती कर रहा है, जो कुल Microsoft गेमिंग डिवीजन का लगभग 8 प्रतिशत है. कंपनी अपने कारोबार बढ़ाने के लिए किफायती मैन पावर सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित कर रहा है.

अमेजन ने विभिन्न डिवीजनों में नौकरियों में कटौती की

अमेजन ने अपने अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों की संख्या में बड़ी छंटनी की घोषणा की है. ऑनलाइन ऑडियोबुक और पॉडकास्ट सेवा ऑडिबल अपने 5 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल रही है. वहीं अमेजन प्राइम वीडियो अपने स्ट्रीमिंग और स्टूडियो में से कई सौ कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. वहीं अमेजन का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, ट्विच, अपने कर्मचारियों की संख्या 35 प्रतिशत या लगभग 500 कर्मचारियों तक कम कर रहा है.

जेरॉक्स में 300 कर्मचारियों की छंटनी (Xerox Lays Off 300 Eemployees)

आईटी कंपनी जेरॉक्स ने भी अपने कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत कमी की घोषणा की है, जो लगभग 3000 कर्मचारियों के बराबर है. कंपनी का लक्ष्य एक नई संगठनात्मक संरचना और ऑपरेटिंग मॉडल पेश करना है.

यूनिटी में 1800 नौकरियों की कटौती (Unity Cuts 1800 Jobs)

वीडियो गेम सॉफ्टवेयर यूनिटी सॉफ्टवेयर, अपने कर्मचारियों की संख्या का लगभग 25 प्रतिशत यानि लगभग 1800 नौकरियों की कटौती कर रहा है. कंपनी ने इसके लिए अलग-अलग कारणों का हवाला दिया है.

डिस्कॉर्ड ने 170 कर्मचारियों की छंटनी की (Discord laid off 170 Employees)

सोशल चैट और मैसेजिंग स्टार्टअप डिस्कॉर्ड कार्यबल को 17% कम कर रहा है। कंपनी के संस्थापक और सीईओ, जेसन सिट्रॉन ने एक आंतरिक ज्ञापन भेजा जिसमें कहा गया था कि छंटनी से लगभग 170 नौकरियां प्रभावित होंगी।

ईबे में 1000 कर्मचारियों की छंटनी (eBay cuts 1000 jobs)

ईबे (eBay) अपने कर्मचारियों की संख्या को 9 प्रतिशत तक कम कर रहा है, व्यापार की तुलना में तेजी से बढ़ने वाले खर्चों के कारण लगभग 1000 नौकरियों में कटौती कर रहा है. प्रबंधन उन कर्मचारियों को सूचित करेंगे जिनकी सेवा समाप्त कर दी गई हैं.

फ्लिपकार्ट में छंटनी (Flipkart to let go of 1000 Employees)

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली भारतीय ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने घोषणा की है कि वह अपने वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा अभ्यास के हिस्से के रूप में 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कंपनी के कर्मचारियों की संख्या का लगभग 5% प्रतिनिधित्व करता है, जो वर्तमान में लगभग 22,000 कर्मचारियों पर खड़ा है। यह ध्यान देने योग्य है कि कार्यबल में यह कमी एक मानक प्रक्रिया है जिससे कंपनी हर साल गुजरती है।

स्विगी में कर्मचारियों की छंटनी (Swiggy Lays off Staff)

फूड टेक की दिग्गज स्विगी (Swiggy) ने कथित तौर पर 400 कर्मचारियों की छंटनी की है. यह कंपनी में छंटनी का दूसरा दौर है, जिससे 7 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित होंगे. बताया जा रहा है कि इससे तकनीक, कॉल सेंटर और कॉर्पोरेट टीमें सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी.

वैलोरेंट डेवलपर (Valorant developer) ने 500 नौकरियों में कटौती की

रॉयट गेम्स (Riot Games) ‘लीग ऑफ लीजेंड्स’ और ‘वेलोरेंट’ के डेवलपर, अपने कर्मचारियों के 11 प्रतिशत यानि लगभग 530 नौकरियों की कटौती करेगा. कंपनी के सीईओ डायलन जडेजा ने बताया कि आक्रामक विस्तार के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी.

टिकटॉक ने 60 नौकरियों में कटौती की

TikTok ने अपने विज्ञापन और बिक्री विभाग से 60 कर्मचारियों को निकाल दिया है. फिलहाल कंपनी ने छंटनी के कारणों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, प्रभावित कर्मचारी टिकटॉक पर अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें वर्तमान में 120 से अधिक नौकरी लिस्टिंग हैं.

सेल्फकोर्स (Salesforce) में छंटनी

सेल्सफोर्स (Salesforce) 700 श्रमिकों की छंटनी करेगा. ये संख्या उनके कुल 70 हजार वैश्विक मैन पावर का लगभग 1 प्रतिशत है. पिछली जनवरी में कंपनी ने 10 प्रतिशत छंटनी की घोषणा की थी. ये छंटनी उसके अतिरिक्त है.

ये भी पढे़ं- ISI के लिए जासूसी कर रहा था भारतीय दूतावास का कर्मचारी, UP ATS ने पकड़ा

ये भी पढे़ं- RBI Action On Paytm: पेटीएम पर RBI ने क्यों लगाया बैन, जानिए कैसे निकलेगा आपका पैसा

Leave a Comment