Xiaomi 14 Ultra Launch in India
मोबाइल कंपनी शाओमी ने 22 फरवरी को Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च करने का ऐलान किया है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के बहुत सारे फीचर्स लीक हो गए हैं. इस फोन की चर्चा काफी समय से हो रही है. माना जा रहा है कि ये फोन Apple-Samsung के मुकाबले उतारा जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक इस फोन का कैमरा दमदार होने वाला है.
xiaomi 14 Ultra Specs (expected)
मीडिया में छाई अटकलों की मानें तो Xiaomi 14 Ultra स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर रन करेगा. 14 Ultra में यूरोप में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज की सुविधा होने की उम्मीद है, हालॉंकि, कुछ बाज़ारों में 1TB मॉडल की भी उम्मीद है. Xiaomi 14 Ultra में 1440p रेजोल्यूशन और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली 6.73 इंच की 120Hz AMOLED स्क्रीन होगी, इसमें HDR10+ सपोर्ट और बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन के लिए नीचे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होने की उम्मीद है.
Xiaomi 14 Ultra Camera:
लीक हुई जानकारी में बताया जा रहा है कि शाओमी Xiaomi 14 ultra फोन में प्राइमरी कैमरे के तौर पर एक इंच सेंसर के साथ चार, 50 मेगापिक्सल कैमरों का एक ग्रुप दिया जायेगा. एक अल्ट्रावाइड यूनिट, एक टेलीफोटो सेंसर और एक पेरिस्कोप कैमरा सेंसर मिल सकता है. उम्मीद ये भी है कि ये फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर सकता है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
Xiaomi 14 Ultra Other Features:
Xiaomi 14 Ultra की लाइटें चालू रखने के लिए 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,300 mAh की बैटरी दी जा सकती है. Xiaomi 14 Ultra के बाकी हाइलाइट्स में NFC, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, USB-C और डुअल-सिम स्लॉट शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक फोन का वजन 220 ग्राम होने की उम्मीद है ये IP68 धूल और वॉटर रिसेस्टेंस होगा.
Xiaomi 14 Ultra Price In India
कीमत की बात करें Xiaomi 14 Ultra के 16GB RAM, 512GB स्टोरेज की कीमत यूरो में €1,499 (करीब 134,055 रुपये) हो सकती है. इसके अलावा शाओमी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर किया है कि ये फोन White और Black कलर में लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-Redmi A3 Price: 7000 में बाहुबली बैटरी वाला 5G फोन, फीचर भी धांसू