सलमान खान की हत्या का नया प्लान बना रहा लॉरेंस बिश्नोई, शूटर ने किया खुलासा

Share Post

सलमान खान मर्डर प्लान (Salman Khan Murder Plan)

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की हत्या (Salman Khan Murder Plan) की साजिश रचने के मामले में नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है. कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर संपत नेहरा (Gangster Sampat Nehra) ने पुलिस की पूछताछ में कई राज खोले हैं. संपता नेहरा वही गैंगस्टर है जो सलमान खान को मारने के लिए पहले भी रेकी कर चुका है. संपत नेहरा के नए खुलासे ने एक बार फिर पुलिस की नींद उड़ा दी है.

सलमान खान को कौन धमकी दे रहा है?

सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) कई बार धमकी दे चुका है. उसके शूटर संपत नेहरा ने राजस्थान पुलिस को बताया कि वो सलमान खान को मारने के प्लान पर अभी भी काम कर रहे हैं. हत्या के लिए ही सलमान खान की रेकी की गई थी. उसका गिरोह सलमान खान को मारने के लिए अभी भी प्लान कर रहा है. गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम एक टीवी इंटरव्यू में भी धमकी दे चुका है कि वो सलमान खान को जरूर मारेंगे.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियारों की सप्लाई कौन करता है?

खबरों के मुताबिक संपत नेहरा ने राजस्थान पुलिस और एसओजी की पूछताछ में सलमान खान को मारने की प्लानिंग को लेकर नए खुलासे किए हैं. संपत नेहरा ने विदेशी हथियारों की सप्लाई की जानकारी भी पुलिस को दी है. उसने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं. उसको मर्डर के लिए जिगना पिस्टल दिल्ली में सप्लाई होती है, जिसका इस्तेमाल वो कई चर्चित मर्डर में कर चुका है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में कितने शूटर हैं?

गैंगस्टर संपत नेहरा ने राजस्थान पुलिस के सामने लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल शूटरों की भी जानकारी दी. उसका दावा है कि देश के हर राज्य में उसकी गैंग के करीब 300 शूटर मौजूद हैं, जो किसी भी समय वारदात को अंजाम दे सकते हैं. उसने ये भी स्वीकार किया कि जेल के अंदर से उसने रंगदारी के लिए कई हत्याएं करवा चुका है.

संपत नेहरा इस समय पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है. राजस्थान में चुरू शहर के एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसी दौरान पूछताछ में उसने ये सारे खुलासे किए.

गैंगस्टर संपत नेहरा कौन है?

संपत नेहरा राजस्थान के चुरू जिले के रायगढ़ का रहने वाला है. उसके पिता रामचंदर चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई थे. संपत नेहरा कभी राष्ट्रीय स्तर का डेकाथलॉन एथलीट रहा है और नेशनल लेवल पर रजत पदक जीत चुका है. बाद में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और खूंखार गैंगस्टर बन गया. संपत नेहरा कॉलेज के समय से लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त है.

संपत नेहरा लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त कैसे बना?

गैंगस्टर संपत  नेहरा की मुलाकात पंजाब विश्वविद्यालय में लॉरेंस बिश्नोई से हुई. चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में वो बिश्नोई का जूनियर था. लॉरेंस बिश्नोई ने कॉलेज में स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) नाम से छात्र संगठन बनाया था,  जिसका नेतृत्व संपत नेहरा ने किया था. संपत नेहरा को पहली बार 2016 में कार डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

लॉरेंस बिश्नोई का मैनेजर कौन है?

शूटर संपत नेहरा को लॉरेंस बिश्नोई का मैनेजर कहा जाता है. उसका काम गैंग में नये शूटरों को भर्ती करना, वारदात को अंजाम दिलाने के लिए हथियारों की सप्लाई करना है. वो जेल के अंदर से अपराधा का सिंडिकेट चलाता है. संपत नेहरा के ऊपर अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है. सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम मारने की धमकी दे चुका है.

संपत नेहरा के ऊपर कितने मामले दर्ज हैं?

संपत नेहरा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में खौफ का दूसरा नाम है. उसके खिलाफ रंगदारी, हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती समेत करीब 25 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 12 हत्या के केस हैं. सलमान खान की हत्या की सुपारी लेने की खबर से सबके होश उड़ा दिए थे.

सलमान खान के दुश्मन कौन है?

लॉरेंस बिश्नोई इस समय सलमान खान का दुश्मन नंबर एक है. लॉरेंस ने सलमान को मारने की जिम्मेदारी अपने मैनेजर  संपत नेहरा को दी है. बताया जाता है कि संपत नेहरा ने मुंबई में सलमान खान के घर की रेकी भी की थी. उसने राइफल खरीदने के लिए 4 लाख रुपये भी दिए. लेकिन उसे हथियार की सप्लाई नहीं हो पाई, जिसकी वजह से वो इस प्लान में कामयाब नहीं हो पाया.

हैदराबाद से गिरफ्तार हुआ था संपत नेहरा

नेहरा सलमान खान को मारने के लिए तेलंगाना के हैदराबाद में रह रहा था. इससे पहले कि वो इरादे में कामयाब हो पाता,  हरियाणा पुलिस ने 7 जून 2018 में उसे हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. संपत नेहरा को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस को हैदराबाद में 15 दिन कैंप करना पड़ा.

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच क्या हुआ?

सलमान खान पर फिल्म हम साथ-साथ हैं फिल्म के दौरान जोधपुर में काले हिरण (चिंकारा) के शिकार का आरोप था. सलमान खान के खिलाफ बिश्नोई समाज ने एफआईआर दर्ज कराई थी. बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है और उसकी रक्षा करता है. इसी को लेकर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को मारने की धमकी दे रहा है.

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को चेतावनी दी है कि अगर सलमान खान जोधपुर में आकर बिश्नोई समाज से माफी मांग ले तो मामला खत्म हो जायेगा. हम उसे कुछ नहीं करेंगे. एक टीवी इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम कहा था कि सलमान खान का घमंड तोड़ेंगे. जब मारेंगे तो सबको पता चल ही जायेगा.

सलमान खान को मारने की प्लानिंग किसने बनाई?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब पुलिस की पूछताथ में बताया था कि उसने 2021 में भी सलमान खान के घर की रेकी करने के लिए एक शूटर भेजा था. लारेंस बिश्नोई ने ये बात पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पूछताथ के दौरान कबूली थी. लॉरेंस ने खुलासा किया था कि उसने गैंगस्टर संपत नेहरा को सलमान खान को मारने के लिए कहा था.  नेहरा मुंबई गया और सलमान के घर की रेकी भी की थी.

सलमान खान की रेकी किसने की?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर संपत नेहरा जब सलमान खान को मारने के लिए मुंबई गया था. उसने सलमान खान के घर की रेकी की. पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि उसके पास केवल एक पिस्तौल थी, इसलिए वो दूर से सलमान खान पर निशाना नहीं लगा सकता था. इसके बाद गैंगस्टर ने दिनेश फौजी नाम के एक शख्स के जरिए आरके स्प्रिंग राइफल (RK Spring Rifle) मंगवाई.

ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi Business: नये धंधे में कूदा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, खौफ में दुश्मन गैंग !

Leave a Comment