MOTO G24 Power: सस्ता और धांसू फोन ढूंढ रहे थे तो लो आ गया ! दाम कम बैटरी में दम

Share Post

MOTO G24 Power:

अगर आप 10 हजार रुपये से कम के बजट में शानदार कैमरा और दमदार बैटरी वाला मोबाइल ढूंढ रहे हैं तो आप एक दम सही जगह पहुचे हैं. MOTOROLA ने 30 जनवरी को मार्केट में बजट रेंज में काफी अच्छे फीचर्स वाला फोन लॉन्च किया है. 10 हजार रुपये से भी कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन की मार्केट में काफी चर्चा है. फोन का नाम है MOTO G24 Power. जिसमें 6000 MAH की बड़ी बैटरी दी गई है साथ ही आएगा 50 MP का बढ़िया कैमरा. 8GB+256 GB का कॉम्बीनेशन आप 10,000 रुपये में खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं फोन के Specifications के बारे में.

MOTO G24 PowerSpecifications
CAMERA Rear 50MP+2 MP (Quad Pixel technology)
Front-16 MP
PROCESSOR MediaTek Helio G85 processor with 2xA75 2.0GHz + 6xA55 1.7GHz octa-core CPU, 1000MHz Arm Mali-G52 MP2 GPU
DISPLAY6.56-inch HD+ IPS LCD
BATTERY6000mAh
OPERATING SYSTEMAndroid 14
WEIGHT197g
RAM/STORAGE4 GB+128 GB, 8 GB+256 GB
COLORSINK BLUE, GLACIER BLUE

Motorola G24 Power Storage

4GB RAM+128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM+256 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. जरूरत पड़ने पर जिसे 1 TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.

साल की शुरूआत होते ही तमाम MOBILE कंपनियों ने एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले फोन मार्केट में उतारने शुरू कर दिये हैं. SAMSUNG, XIOMI, REALME के बाद 30 जनवरी को MOTOROLA ने मार्केट में ये फोन उतार दिया है जो कम कीमत में होते हुए सभी महंगे बजट वाले फोन्स को टक्कर दे सकता है.

कहां से खरीदें MOTO G24 Power

इस फोन को आप 7 फरवरी से खरीद सकते हैं. इस फोन को Motorola Store Online या ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

MOTO G24 Power Prices

MOTO G24 POWER STORAGEPRICE
4GB+128GB₹8,999
8GB+128GB₹9,999

Moto G24 Box Accessories

इसके अलावा इस फोन में डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है. box accessories में आपको USB Type-C cable, guides, SIM tool और Charger मिलेगा.

ये भी पढ़ें- UPSSSC PET Result 2024 घोषित, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

ये भी पढ़ें- Maharani Season 3 Release Date: अनपढ़ रानी भारती ने जेल से किया 12वीं पास, जानिए कब रिलीज हो रहा है महारानी सीजन 3

Leave a Comment