Propose Day 2024: शुरू हो गया प्यार का त्योहार, ऐसे करें इजहार, महबूबा चाहकर भी नहीं कर पायेगी इनकार

Share Post

Valentine Week 2024  की शुरुआत हो चुकी है, 7 फरवरी को कपल्स ने Rose Day सेलिब्रेट किया. वहीं 8 फरवरी को प्यार के इजहार का दिन यानि प्रपोज डे (Propose Day 2024) है. प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन मनाया जाता है. 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है. इस दिन प्रेमी जोड़े अलग-अलग अंदाज में अपने महबूब से इश्क का इजहार करते हैं. अगर आपने भी अब तक अपने दिल की बात दिल में दबाकर रखी है तो आज इस बात को अपने महबूब-महबूबा तक जरूर पहुंचाइये.

8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day 2024)

वैंलेटाइन वीक का आज दूसरा दिन है. आज सभी कपल्स प्रपोज डे मना रहे हैं. कपल्स इस दिन का साल भर इंतजार करते हैं. ये दिन प्यार के इजहार के बेहतरीन माना जाता है. कहते हैं अगर किसी के लिए आपका दिल धड़कता है तो प्रपोज डे से बेहतर दिन इजहार के लिए हो ही नहीं सकता. तो अगर आपके दिल में भी किसी के लिए बेशुमार मोहब्बत है तो आज अपने दिल की बात उससे जरूर कह डालें, क्या फिर मौका मिले या नहीं. अपने प्यार का इजहार करने के लिए नीचे दी गई टिप्स आपके काम आ सकती हैं.

कैसे करें प्रपोज- Propose Day Tips

अगर आप मोबाइल पर प्रपोज करने का सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ प्रपोजल टिप्स दे रहे हैं. उन्हें आजमाकर आप भी अपने प्यार को खास फील करा सकते हैं. पहले एक अच्छा सा नोट लिखें, जिसमें आप दोनों अपने संग बिताये खूबसूरत पलों का जिक्र करें. दोस्ती को प्यार में बदल रहे हैं तो अपने पाटर्नर को मैसेज के जरिए फील करा सकते हैं कि वो कितने स्पेशल हैं.

रोमांटिक डेट प्लान करें Romantic Date with Partner

अगर आप इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप एक रोमांटिक डेट प्लान कर सकते हैं, जहां आपके साथी के साथ बिताये हर लम्हे में आप उन्हें फील कर पायेंगे और आपका ये दिन और भी ज्यादा खुशनुमा हो जायेगा.

Flowers के साथ कहें दिल की बात

आप अपने पाटर्नर को फूल गिफ्ट कर सकते हैं. प्रेमिका को गुलाब देकर प्रपोज करने का तरीका सबसे सिंपल बेस्ट माना जाता है. आज अलग-अलग रंगों के फूल देकर भी अपने दिल की बात रख सकते हैं. फूल भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतर ऑप्शन है .

गिफ्ट के साथ करें हाल-ए-दिल बयां

अगर आप चाहे तो अपने साथी के लिए कोई अच्छा सा गिफ्ट भी लेकर जा सकते हैं. गिफ्ट देकर आप अपने पाटर्नर को स्पेशल फील करा सकते हैं. गर्ल्स को गिफ्ट देने के लिए मार्केट में बहुत सारी वैराइटी अवेलेबल हैं, आप उनकी पसंद या जरूरत की कोई भी चीज उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.

साथी को Dinner पर ले जाएं

Propose Day को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी महबूबा को उनके फेवरेट रेस्टोरेंट में डिनर करा सकते हैं. डिनर डेट के साथ आप अपने दिल की बात कहे. लेकिन ध्यान रहे कि आप ऐसी जगह चुनें जहां आपके साथ कंफेर्टेबल फील करे. अगर उन्हें शांति वाली जगह पसंद है तो आप अच्छे एम्बिएंस वाली जगह पर ही बुकिंग करें.

Friends के साथ प्लान करें कुछ स्पेशल

इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने loved one के करीबी दोस्तों को बुलाकर एक गेट टूगेथर प्लान कर सकते हैं. दोस्तों के बीच मोहब्बत का इजहार करने से ये दिन और स्पेशल बन जायेगा, और आपके पाटर्नर आपको इनकार भी नहीं कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- Esha Deol Bharat Takhtani Divorce: तो इस वजह से हुआ ईशा देओल का तलाक, वायरल हो रहा भरत तख्तानी का पुराना इंटरव्यू

ये भी पढ़ें- Ira Khan Wedding: आमिर ने लगवाई बेटी के टैटू जैसी मेहंदी, देखिए पापा-बेटी की Unseen Photos

Leave a Comment