RBI Action On Paytm Payment Bank: पेटीएम (Paytm) के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm की बैंक सर्विसेस पर बड़ी कार्रवाई की है. Paytm की बहुत सी सेवाओं पर आरबीआई ने बैन लगा दिया है. ये बड़ा एक्शन क्यों लिया गया और जिन लोगों का पैसा पेटीएम के वॉलेट या फिर एकाउंट में है, वो कैसे निकलेगा ये बड़ा सवाल है. क्या आपका पैसा डूब जायेगा. आइये आपको बताते हैं कि आरबीआई ने ग्राहकों के लिए क्या निर्देश दिया है. पहले समझिए पेटीएम पर ये कार्रवाई क्यों हुई.
Paytm पर Rbi का एक्शन क्यों?
रिजर्व बैंक ने के मुताबिक एक्टर्नल ऑडिट की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पेटीएम ने बैंक द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया. बताया जा रहा है कि साल 2022 में आरबीआई ने पीपीबीएल (Paytm Payments Bank) को नए ग्राहक जोड़ने से मना किया था लेकिन उसने इन निर्देशों का उल्लंघन किया. इसके बाद आरबीआई ने ये बड़ा एक्शन लिया है. जिसके बाद पेटीएम बैंक यूज करने वाले कस्टमर्स के बीच हड़कंप मच गया है.
पेटीएम की कौन-कौन सी सर्विस बंद हुई?
आरबीआई की कार्रवाई के बाद अब कस्टमर्स पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अपने खाते में पैसे जमा नहीं कर सकते हैं. साथ ही पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता. फास्टैग को टॉप अप नहीं कर सकेंगे. एनसीएमसी कार्ड National Common Mobility Cards को भी टॉप अप नहीं किया जा सकेगा. आरबीआई का ये बैन एक मार्च से लागू होगा.
Paytm से कैसे निकलेगा ग्राहकों का पैसा?
ग्राहकों के बीच में खौफ इस बात का है कि पेटीएम की सेवाओं पर बैन के बाद उनके पैसे का क्या होगा. कैसे उनका पैसा निकाला जा सकेगा तो आपको बता दें आपको 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक के खाते, प्रीपेड, वॉलेट, फास्टैग, NCMC कार्ड में कोई नया पैसा जमा, या क्रेडिट लेनदेन या फिर Top Up की परमिशन नहीं है लेकिन ब्याज, Cash Back या फिर Refund हो सकता है.
इसके अलावा कस्टमर्स बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग और NCMC कार्ड में मौजूदा फंड को बिना किसी रोक टोक के निकाल सकते हैं.
Paytm से खाता लिंक होने पर क्या करें?
अब सवाल यह है कि अगर आपका बैंक खाता पेटीएम से लिंक है तो क्या होगा, तो जवाब है कि आपको डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आरबीआई के ताजा फैसले से आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला है क्योंकि आरबीआई ने पेटीएम को आदेश दिया है कि वो ग्राहकों को वॉलेट और फास्टैग सहित किसी भी पेटीएम उपकरण से अपनी सभी जमा राशि निकालने की अनुमति दे.
RBI ने इस एक्शन पर क्या कहा?
आरबीआई ने कहा है कि उसके ग्राहकों द्वारा बचत बैंक खातों, चालू खातों, प्रीपेड उपकरणों, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि सहित अपने खातों से बची हुई राशि को निकालने या उपयोग करने की अनुमति बिना किसी प्रतिबंधन के दी जाएगी. आप अपने अकाउंट में मौजूद तमाम राशि को इस्तेमाल कर सकते हैं.