Valentine’s Day Week 2024: क्या होता है वैलेंटाइन वीक, जानिये किस तारीख को मनाते हैं कौन सा Day ?

Share Post

Valentine’s Day Week 2024 : फरवरी का महीना यानि इश्क का महीना, प्यार के इजहार का महीना, रूठने-मनाने का महीना, गिफ्ट्स देने का महीना और जज्बातों को जताने का महीना. आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं वैलेंटाइन वीक की. Valentine Week 2024 शुरू हो गया है. ये वीक सात फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है जिसमें प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन्स डे आता है.

Valentine’s Day Week list

इस वीक का एक भी जरूरी दिन आप मिस ना कर दे इसलिए हम लेकर आ गए हैं वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट जिसमें 7 फरवरी Rose Day 2024 से लेकर Valentine Day 2024 तक सभी दिनों की पूरी डिटेल है. बस आप तैयार हो जाइए इस प्यार के त्योहार को मनाने के लिए.

7 फरवरी रोज़ डे (Rose Day 2024)

वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन होता है Rose Day. इस दिन आप अपने प्रेमी-प्रेमिका को लाल गुलाब देकर अपना इश्क जता सकते हैं. Red Rose यानि लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक माना जाता है.

Valentine week 2024

8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day 2024)

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. Propose Day 2024 इस दिन का सभी प्रेमी जोड़ों को इंतजार रहता है. आप के दिल में भी किसी के लिए फीलिंग्स है तो आप आज उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं.

9 फरवरी चॉकलेट डे (Chocolate Day 2024)

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन मनाया जाता है chocolate day. इस दिन कपल्स अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. मार्केट में चॉकलेट डे के लिए कई तरह की स्पेशल चॉकलेट्स देखने को मिलती है. आप अपने पाटर्नर को चॉकलेट बास्केट या चॉकलेट बंच देकर इस दिन को खास बना सकते हैं.

10 फरवरी-टेडी डे (Teddy Day 2024)

Valentine day की तैयारियां मार्केट में काफी समय पहले से ही देखने को मिल जाती है. मार्केट में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े टेडी देखने को मिल जाते हैं. महिलाओं को टेडी काफी पसंद आते हैं. आप भी अपनी महबूबा को उनकी पसंद का टेडी देकर उन्हें ये दिन विश कर सकते हैं

11 फरवरी- प्रोमिस डे (Promise Day 2024)

प्रॉमिस डे वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन मनाया जाता है. कहते हैं जिस रिश्ते में वादा ना हो उस रिश्ते का वजूद कैसा. प्रोमिस डे के दिन कप्लस प्यार निभाने का प्रोमिस करते हैं ताकि वक्त के साथ उनका प्यार गहरा और मजबूत हो सके.

12 फरवरी – हग डे (Hug Day 2024)

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है. 12 फरवरी को प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाकर हग डे सेलिब्रेट करेंगे. गले लगाकर कपल्स ना सिर्फ एक दूसरे के करीब आ सकेंगे बल्कि इससे सेहत भी अच्छी होगी. रिसर्च के मुताबिक गले लगाने से ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन निकलता है जो लोगों को तनाव मुक्त करने में मदद करता है और टेंशन को गायब करता है। गले मिलना प्यार जताने का एक क्यूट तरीका भी है.

13 फरवरी किस डे (Kiss Day 2024)

वैलेंटाइन वीक का सांतवा दिन किस डे है. इस दिन कपल्स किस कर अपना प्यार जताते हैं. किस एक जरिया है ये बताने का कि अब हम एक दूजे के हैं. किस डे पर बेस्ट होगा कि आप अपनी फीमेल पाटर्नर को हाथ पर या माथे पर किस करे और उन्हें अहसास दिलाएं कि आप उनकी जिन्दगी में कितनी स्पेशल हो.

14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे- Valentine’s day 2024

14 फरवरी इस वीक का फाइनल डे है यानि वैलेंटाइन्स डे. दुनिया भर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन गुलाब, चॉकलेट और अन्य उपहार रोमांस और प्यार के प्रतीक के रूप में काम करते हैं. दुनिया भर के कई देशों में जोड़े इसे मनाते हैं. इस दिन लोग अपने डियर वन को कार्ड, फूल या गिफ्ट देकर उन्हें valentines विश करते हैं.

Leave a Comment